जनरल स्टिलवेल के वंशजों को शी चिनफिंग ने जवाबी पत्र भेजा

जनरल स्टिलवेल के वंशजों को शी चिनफिंग ने जवाबी पत्र भेजा

बीजिंग, 31 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 29 अगस्त को अमेरिका के जनरल जोसेफ वॉरेन स्टिलवेल के नाती जॉन ईस्टरब्रुक को जवाबी पत्र भेजा। 

इस पत्र में शी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईस्टरब्रुक द्वारा भेजे गए पत्र में जनरल स्टिलवेल की कहानियों और चीन के साथ स्टिलवेल परिवार की पीढ़ियों के मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान की कहानियों को साझा किया गया है। स्टिलवेल परिवार से मुझे चीनी लोगों के प्रति अमेरिकी लोगों की मित्रता महसूस हुई।

अपने पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि जनरल स्टिलवेल चीनी लोगों के पुराने मित्र थे। उन्होंने चीन की मुक्ति और प्रगति के लिए सक्रिय समर्थन दिया और चीनी व अमेरिकी लोगों के बीच मित्रता में सकारात्मक योगदान दिया। चीनी लोग इसे कभी नहीं भूलेंगे।

कुछ समय पहले, जनरल स्टिलवेल के जन्म की 140वीं वर्षगांठ चीन को छोंगछिंग शहर में मनाई गई थी। मौके पर आप ने वीडियो भाषण दिया, आपकी बेटी, दामाद और नाती-नातिन भी वहां मौजूद थे। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि जनरल स्टिलवेल चीन-अमेरिका मित्रता के जिस उद्देश्य में लगे हुए थे, वह उनके परिवार की पांचवीं पीढ़ी को सौंप दिया गया है।

शी ने बल देते हुए कहा कि अतीत को देखते हुए चीन और अमेरिका ने जापानी फासीवाद के खिलाफ लड़ने और विश्व शांति के लिए प्रयास करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी। भविष्य की ओर देखते हुए, चीन और अमेरिका भी पारस्परिक सफलता और सामान्य समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।

चीन-अमेरिका संबंधों की नींव लोगों में निहित है, और ताकत का स्रोत लोगों के बीच दोस्ती में है। दोनों देशों के लोगों को आदान-प्रदान मजबूत करना चाहिए, आपसी समझ बढ़ानी चाहिए और सहयोग का विस्तार करना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के विकास में लगातार नई प्रेरित शक्ति डाली जा सके।

हाल ही में, जॉन ईस्टरब्रुक ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को एक पत्र भेजा, जिसमें चीन और चीनी लोगों के साथ जनरल स्टिलवेल के आदान-प्रदान के अनुभव की समीक्षा की गई, अमेरिका और चीन के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिए उनके परिवार के वंशजों द्वारा किए गए प्रयासों का परिचय दिया गया, और लंबे समय में राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा अमेरिका और चीन के बीच मानविकी आदान-प्रदान को दिए गए समर्थन के प्रति सम्मान दिखाया गया।

उन्होंने पुराने दोस्तों को न भूलने पर चीन सरकार और चीनी लोगों को धन्यवाद दिया, और दोनों देशों के बीच मानविकी आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए स्टिलवेल परिवार की इच्छा और दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine