कर्नाटक के शिवमोग्गा हवाईअड्डे से उड़ान शुरू

कर्नाटक के शिवमोग्गा हवाईअड्डे से उड़ान शुरू

बेंगलुरु, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद कर्नाटक के दूसरे हवाई अड्डे शिवमोग्गा से उड़ान सेवाएं गुरुवार से शुरू हो गईं।

पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, जिन्होंने हवाईअड्डा परियोजना को क्रियान्वित करने का निश्चय किया था, ने किसानों को धन्यवाद दिया।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “आज जश्न का दिन है। बेंगलुरु-शिवमोग्गा उड़ान सेवा आज से शुरू हो गई है। इसका सारा श्रेय क्षेत्र के किसानों को जाना चाहिए, जिन्होंने इस हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान कृषि भूमि अधिग्रहण को लेकर किसी भी स्तर पर समस्या पैदा नहीं की।”

उन्‍होंने कहा, “शिवमोग्गा बेंगलुरु के बाद राज्य का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। मैं उन किसानों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अपना सहयोग दिया।”

येदियुरप्पा ने पहली उड़ान में किसानों के लिए अपने साथ यात्रा की व्यवस्था भी की।

बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने कहा कि शिवमोग्गा हवाई अड्डे से उड़ानों के संचालन से मलनाड क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

उन्‍होंने कहा, “चिक्कमगलुरु, हावेरी, दावणगेरे जिलों को भी लाभ होगा। इससे शैक्षणिक, आर्थिक और सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होगा। शिवमोग्गा हवाई अड्डा 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसका नाम राष्ट्र कवि कुवेम्पु (प्रतिष्ठित कन्नड़ लेखक) के नाम पर रखा गया है। एक बार रात्रि लैंडिंग की सुविधा सुनिश्चित होने के बाद यहां से उड़ानों की संख्‍या बढ़ेगी। गोवा सहित विभिन्न शहरों के लिए उड़ानों के संचालन के लिए निविदाएं पहले ही आमंत्रित की जा चुकी हैं।”

पाटिल, येदियुरप्पा, पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा, सांसद बी.वाई. राघवेंद्र, विधायक बी.वाई. विजयेंद्र, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अरागा ज्ञानेंद्र ने भी बेंगलुरु से शिवमोग्गा के लिए पहली इंडिगो फ्लाइट में यात्रा की।

शिवमोग्गा हवाई अड्डे पर शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने उनका स्वागत किया।

पाटिल बाद में उसी उड़ान से बेंगलुरु लौटेंगे।

सूत्रों ने कहा कि शिवमोग्गा-बेंगलुरु उड़ान की भारी मांग थी और बुकिंग महीनों पहले ही हो चुकी थी।

तिरूपति, हैदराबाद के लिए उड़ानों के संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

मुंबई, कोलकाता, चेन्नई भी जल्द जुड़ेंगे।

यह हवाई अड्डा 779 एकड़ में एक सुरम्य स्थान पर बनाया गया है और राज्य सरकार द्वारा प्रबंधित किया जाने वाला एकमात्र हवाई अड्डा है।

शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन 27 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine