नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। एक्टर सुशांत सिंह ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन के होस्ट के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आपराधिक गतिविधियों को कम करना है।
स्टार भारत शो के बहुप्रतीक्षित नए सीजन ‘सावधान इंडिया’ को ‘क्रिमिनल डिकोडेड’ थीम के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है। वास्तविक जीवन की आपराधिक कहानियों के लिए प्रसिद्ध, यह शो एक उल्लेखनीय वापसी कर रहा है।
सुशांत की स्टोरी-टेलिंग स्किल्स और आधिकारिक उपस्थिति ने शो को न केवल शैक्षिक बल्कि सशक्त बनाने, दर्शकों को सूचित और सुरक्षित रहने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सुशांत ने शेयर किया, “मीडिया में हम जो अपराध की कहानियां देखते हैं, वह आपको झकझोर कर रख सकती हैं। जो घटनाएं कभी अलग-थलग थीं, वे दुर्भाग्य से हमारे समाज में बार-बार होने वाली घटनाएं बन गई हैं। इन प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाना और जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है। मैं ‘सावधान इंडिया : क्रिमिनल डिकोडेड’ के अपकमिंग सीजन का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।”
उन्होंने कहा, ”मुझे ऐसे लोगों से मैसेज मिलते रहते हैं जो हमारे शो से सीख लेते हैं। इस सीजन में हमारा लक्ष्य आपराधिक गतिविधियों में गहराई से उतरना, नए पर्सपेक्टिव की खोज करना और गलत काम करने वालों के मनोविज्ञान को समझना है। इस शो के माध्यम से मैं एक बार फिर लोगों को आपराधिक दुनिया से बचाने का प्रयास करूंगा।”
शो ने 2012 में स्टार भारत पर अपनी शुरुआत की थी, अब यह शो अपने सात सीजन और उल्लेखनीय 3,162 एपिसोड के साथ आगे बढ़ रहा है।
‘सावधान इंडिया: क्रिमिनल डिकोडेड’ 26 सितंबर से स्टार भारत पर प्रसारित होगा।
–आईएएनएस
पीके