कोच्चिः बम की अफवाह के बाद रनवे से वापस लौटा विमान

कोच्चिः बम की अफवाह के बाद रनवे से वापस लौटा विमान

कोच्चि, 28 अगस्त (आईएएनएस)। कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को विमान में बम रखे होने की कॉल मिलने के बाद बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के एक विमान को रनवे से वापस बुला लिया गया।

जब कॉल आई तो विमान रनवे पर टैक्सी कर रहा था।

यात्रियों और सामान को उतारने के बाद गहन तलाशी के बाद बम की कॉल अफवाह निकली।

इसके बाद दोपहर 1 बजे से विमान को अपने गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दे दी गई।

इस बीच, स्थानीय पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine