सूखे के बावजूद श्रीलंका ने चावल की कमी से किया इनकार

सूखे के बावजूद श्रीलंका ने चावल की कमी से किया इनकार

कोलंबो, 20 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका ने मौजूदा फसल पर शुष्क मौसम के प्रभाव के बावजूद अगले खेती सीजन की फसल तक चावल की कमी से इनकार किया है। कृषि मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा।

कृषि मंत्री महिंदा अमरवीरा के हवाले से बयान में कहा गया है कि चालू सीजन में 503,000 हेक्टेयर में धान की खेती की गई है, जिनमें से कुछ सूखे से प्रभावित हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने कहा कि भविष्य में चावल की कमी नहीं होगी क्योंकि पिछले खेती के मौसम में अच्छी फसल हुई थी।

श्रीलंकाई मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि सितंबर के अंत तक शुष्क मौसम जारी रहेगा।

चावल श्रीलंका का मुख्य भोजन है और दक्षिण एशियाई देश में साल में दो बार इसकी खेती की जाती है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine