सातवें चीन-दक्षिण एशिया मेले में तीस हजार से अधिक प्रदर्शक उपस्थित

सातवें चीन-दक्षिण एशिया मेले में तीस हजार से अधिक प्रदर्शक उपस्थित

बीजिंग, 17 अगस्त (आईएएनएस)। सातवां चीन-दक्षिण एशिया मेला 16 अगस्त को दक्षिण पश्चिमी चीन के खुनमिंग शहर में उद्घाटित हुआ, जो पांच दिन तक चलेगा।

इस साल का मुख्य विषय एकजुट होकर समान विकास का अनुसरण करना है।

85 देशों, क्षेत्रों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि और 30 हजार से अधिक प्रदर्शक ऑनलाइन व ऑफलाइन तौर पर इसमें भाग ले रहे हैं।

इस मेले में नेपाल थीम देश भवन और म्यांमार मुख्य अतिथि देश भवन स्थापित हैं।

इसके अलावा दक्षिण एशिया भवन, दक्षिण पूर्वी एशिया भवन, क्षेत्रीय सहयोग भवन, संसाधान अर्थव्यवस्था भवन, पोर्ट अर्थव्यवस्था भवन, संस्कृति व पर्यटव भवन आदि भी देखने को मिलेंगे।

प्रदर्शनी का कुल क्षेत्रफल 1 लाख 50 हजार वर्गमीटर है।

दक्षिण एशिया मेला चीन और दक्षिण एशिया व दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों के साथ बहुपक्षीय कूटनीति, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण मंच बन चुका है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दस साल के पहले चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापार रकम एक खरब अमेरिकी डॉलर से कम थी, जबकि वर्ष 2022 तक यह रकम 1 खरब 97 अरब अमेरिकी डॉलर जा पहुंची, जिसकी वार्षिक वृद्धि दर 8.3 प्रतिशत थी।

बताया गया है कि इस मेले के दौरान चीन-दक्षिण एशिया सहयोग मंच, चीन-दक्षिण एशिया व्यापार मंच समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine