300 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर बढ़ रही 'गदर 2', 'जेलर' ने की इतने करोड़ की कमाई

300 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर बढ़ रही 'गदर 2', 'जेलर' ने की इतने करोड़ की कमाई

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। ‘गदर 2’ ने 11 अगस्त को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए 270.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

अगर इसमें वर्ल्डवाइड कलेक्शन को जोड़ दिया जाए, तो यह 300 करोड़ रुपये के करीब है (यह लगभग 298.20 करोड़ रुपये बैठता है)। इस ब्लॉकबस्टर ने 15 अगस्त को दिन के हिसाब से सबसे ज्यादा शुद्ध कमाई (55.4 करोड़ रुपये) की।

रजनीकांत स्टारर तमिल हिट फिल्म ‘जेलर’ (भारत में) अपने हील्स के बहुत करीब है, 10 अगस्त को रिलीज होने के बाद से इसका नेट कलेक्शन (यानी माइनस जीएसटी, जो फिल्मों पर 18 प्रतिशत है) 210.65 करोड़ रुपये है।

थलाइवा की बड़ी विदेशी फैन फॉलोइंग से उत्साहित, फिल्म की दुनिया भर में कमाई ट्रेड मीडिया द्वारा 392.20 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो ‘गदर 2’ से काफी अधिक है।

इसकी तुलना में, ‘ओएमजी 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन, हालांकि यह पिछले दो सालों में अक्षय कुमार के नेतृत्व वाली फिल्म के लिए सबसे अच्छा रहा है, फिर भी 100 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंच पाया है। यह अभी भी 99.30 करोड़ रुपये पर लटका हुआ है। इसका भारत में ग्रॉस कलेक्शन लगभग 85.3 करोड़ रुपये (शुद्ध: 72.27 करोड़) है।

इन भारी हिटर्स की तुलना में, चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ को दुनिया भर में 39 करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ संतोष करना पड़ा, जिसमें भारतीय सिनेमाघरों ने 33.4 करोड़ रुपये (कुल 28.35 करोड़ रुपये) का योगदान दिया।

आईएएनएस के लिए ‘गदर 2’ का विश्लेषण करते हुए, ट्रेड एनालिस्ट और एलारा कैपिटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण तौरानी ने कहा, “फिल्म ने उत्तर में बड़ा प्रभाव देखा है, खासकर टियर 2 और टियर 3 बाजारों में, जहां भारी उछाल देखा गया है।”

सनी देओल और मूल ‘गदर’ की एक्ट्रेस अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म बेंगलुरु से दिल्ली-एनसीआर तक देश भर में 80 प्रतिशत से अधिक की औसत ऑक्यूपेंसी दर्ज कर रही है, जहां इसने 95.75 प्रतिशत की शानदार ऑक्यूपेंसी हासिल की है।

तौरानी का मानना है कि अब जबकि स्वतंत्रता दिवस का उत्साह पीछे छूट गया है, दर्शकों की संख्या में कमी आएगी, लेकिन ‘गदर 2’ के 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने को लेकर व्यापार जगत उत्साहित है।

ट्रेड के मन में जो बड़ा सवाल घूम रहा है वह यह है, क्या ‘गदर 2’ अपनी 2001 की पूर्ववर्ती फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, जिसने ‘लगान’ को टक्कर दी थी और बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, उस समय 111.73 करोड़ रुपये (दुनिया भर में सकल संग्रह) कमाए। यह आंकड़ा मुद्रास्फीति समायोजित नहीं है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine