संगीतमय कॉमेडी का वादा करती है रैपर रफ्तार की सीरीज 'बजाओ'

संगीतमय कॉमेडी का वादा करती है रैपर रफ्तार की सीरीज 'बजाओ'

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। रैपर रफ्तार अब एक्टिंग में अपनी किस्‍मत आजमाने जा रहे हैं। वह जल्‍द ही तनुज विरवानी, साहिल वैद और साहिल खट्टर अभिनीत वेब सीरीज ‘बजाओ’ में दिखाई देंगे।

‘बजाओ’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह तीन लड़कों की कहानी है। यह सीरीज कॉमेडी और सस्पेंस से भरी हुई है।

रैपर रफ्तार म्यूजिकल कॉमेडी सीरीज ‘बजाओ’ से अपने बहुप्रतीक्षित अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। सीरीज में माहिरा शर्मा, आदिनाथ कोठारे और मोनालिसा भी नजर आएंगी।

एक मिनट 38 सेकंड का यह ट्रेलर एक कलाकार रफ्तार के वास्तविक संगीत समारोहों से शुरू होता है। इसमें तीन दोस्तों, तनुज को ‘वेद’ के रूप में, साहिल खट्टर को ‘धारी’ के रूप में, और साहिल वैद को ‘कुकी’ के रूप में पेश किया गया है।

दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में एक अप्रत्याशित मोड़ आता है जब तीन दोस्तों को पंजाब के सबसे प्रसिद्ध रैपर ‘बब्बर’ की वीडियो शूट करने के लिए 2 करोड़ रुपये का बैग सौंपा जाता है।

तीनों दोस्‍तों की मौज-मस्ती तब खत्‍म हो जाती है जब 2 करोड़ रुपये का बैग गायब हो जाता है। इसके बाद जो होता है, वह देखने लायक है।

‘बजाओ’ के बारे में रैपर रफ्तार कहा, ”इस सीरीज के साथ अभिनय की शुरुआत करना एक कलाकार के रूप में मेरी यात्रा में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो संगीत उद्योग में मेरी अपनी यात्रा से मेल खाता है। जो उतार-चढ़ाव भरा है।”

उन्होंने कहा, “सीरीज ‘बजाओ’ सिर्फ एक शो नहीं है, यह पंजाबी संगीत दृश्य के सार को सबसे मनोरंजक तरीके से पेश करता है। सेट पर मस्‍ती के साथ काम किया गया और मुझे उम्मीद है कि यह स्क्रीन पर भी दिखाई देगा।”

जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत यह सीरीज ज्योति देशपांडे, प्रज्ञा सिंह और विजेंद्र सहानी ने बनाई है। इसका निर्देशन शिव वर्मा और सप्तराज चक्रवर्ती ने किया है। इसकी कहानी निखिल सचान ने लिखी है। यह 25 अगस्त से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine