जनवरी से जुलाई तक चीन की सेवा खुदरा बिक्री में 20.3% की बढ़त

जनवरी से जुलाई तक चीन की सेवा खुदरा बिक्री में 20.3% की बढ़त

बीजिंग, 16 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 15 अगस्त को पहली बार सेवाओं की खुदरा बिक्री पर एक बार फिर डेटा जारी किया।

इसके अनुसार जनवरी से जुलाई तक चीन की सेवा खुदरा बिक्री में पिछले वर्ष की समान अवधि से 20.3% की वृद्धि हुई, जो इसी अवधि में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री की 7.3% की वृद्धि दर से काफी तेज है।

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों को सेवा उपभोग की स्थिति को समझने में मदद करने के लिए इस वर्ष के अगस्त से मासिक आधार पर सेवा खुदरा बिक्री की संचयी वृद्धि दर जारी की जाएगी।

सांख्यिकीय पद्धति प्रणाली में सुधार को बढ़ावा देने के लिए यह राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

जुलाई की स्थिति को देखते हुए उपभोक्ता बाजार आम तौर पर स्थिर है, और सेवा खपत में अच्छी वृद्धि की गति है।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगले चरण के दृष्टिकोण से समग्र रोजगार स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा, जिससे लोगों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine