एप्पल एयरटैग ने महिला को चोरी हुई बाइक ढूंढने में की मदद

एप्पल एयरटैग ने महिला को चोरी हुई बाइक ढूंढने में की मदद

लंदन, 16 अगस्त (आईएएनएस)। एप्पल एयरटैग ने नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में रहने वाली एक महिला को उसकी चोरी हुई बाइक ढूंढने में मदद की है।

नाइन टू फाइव मैक की रिपोर्ट के मुताबिक बीट्रिज़ स्पाल्टेमबर्ग जिम गई थी। उन्होंने अपनी बाइक बाहर छोड़ दी थी।उन्होंने बाइक को लॉक कर दिया था। लेकिन, चाबी वहीं छोड़ दी और किसी ने बाइक चुरा ली।

स्पाल्टेमबर्ग के पति विलियम लेसेर्डा ने बताया कि वह जिम से लगभग एक घंटे बाद निकली तो बाइक गायब थी।

स्पाल्टेमबर्ग ने तुरंत फाइंड माई ऐप खोला। यह ऐप बाइक के रियल टाइम लोकेशन को पता करने में सक्षम था।

दंपत्ति ने बाइक चोरी की जानकारी पुलिस को दी।लेसेर्डा ने बाइक के लोकेशन का पता होने का दावा किया और दो अधिकारी के साथ गए।

जब सभी लेसेर्डा के बताए लोकेशन पर पहुंचे तो चोरी की बाइक मिली। इस लोकेशन की जानकारी फाइंड माई ऐप के जरिए मिली थी।

चोर ने बाइक को लैंपपोस्ट से लॉक कर दिया था। दंपत्ति ने पुलिस को दिखाने के लिए प्रिसिजन फाइंडिंग फीचर का इस्तेमाल किया।

लेसेर्डा ने बताया कि यह सब लगभग डेढ़ घंटे में हुआ। पुलिस अधिकारी ने मुझे बताया कि हम बहुत भाग्यशाली थे कि हमारे पास एयरटैग (बाइक पर) था। यहां बाइक चोरी आम है। एयरटैग अच्छी तरह से छिपा था, जिससे चोर को कुछ संदेह नहीं हुआ।

पिछले महीने एयरटैग ने एक साइकिल खो जाने के बाद उसे ट्रैक करने में मदद की थी।

जून में ट्रैकर ने 62,000 डॉलर से ज्यादा चुराने वाले चोर को पकड़ने में मदद की थी।

–आईएएनएस

एबीएम

E-Magazine