रवि दुबे ने 'लखन लीला भार्गव' के लिए सिंगल टेक में शूट किया 28 मिनट लंबा मोनोलॉग 

रवि दुबे ने 'लखन लीला भार्गव' के लिए सिंगल टेक में शूट किया 28 मिनट लंबा मोनोलॉग 

मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। एक्टर रवि दुबे, जो अपनी अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज ‘लखन लीला भार्गव’ की तैयारी कर रहे हैं, ने सीरीज में 28 मिनट लंबे मोनोलॉग के बारे में बात की, जिसे उन्होंने एक ही टेक में शूट किया था।

इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित, यह दिल छू लेने वाला लीगल ड्रामा लाखन के जीवन पर आधारित है। वह एक युवा वकील है जो अपने शहर में सफलता पाने के लिए बाधाओं को चुनौती देता है। जटिल परिस्थितियों में जन्मा लखन साहस का प्रतीक बन जाता है। जो किसी भी परिस्थिति में खुद को ढाल सकता है।

सीरीज में संविका सिंह, अक्षय जोशी, साद बिलग्रामी, भुवनेश मान, अरिया अग्रवाल और आराधना शर्मा भी हैं।

रवि ने कहा: “सीमाओं को पार करना और दर्शकों तक यूनिक कंटेंट पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। 28 मिनट का यह सिंगल-शॉट मोनोलॉग एक रोमांचक अवसर था, जो एक मिसाल कायम कर सकता था।

हमने अपनी शिफ्ट के बाद सेट पर रात भर स्क्रिप्ट पर काम किया और अगले दिन इसे एक टेक में शूट किया। एक कोर्ट रूम ड्रामा होने के कारण, सेटिंग ने कुछ इस तरह का प्रयास करने का अवसर प्रदान किया।”

एक्टर सीरीज में एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह अच्छा रहा, और हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि यह दुनिया के सबसे लंबे सिंगल-शॉट मोनोलॉग में से एक है। यह सीक्वेंस शो के प्रभाव को बढ़ाता है।”

सुमीत चौधरी, केवल सेठी और सौरभ तिवारी द्वारा निर्मित, अभिजीत दास और अभय छाबड़ा द्वारा निर्देशित सीरीज 21 अगस्त से जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine