मीडिया मोगुल रूपर्ट मर्डोक 92 की उम्र में 66 साल की महिला के प्‍यार में पड़े

मीडिया मोगुल रूपर्ट मर्डोक 92 की उम्र में 66 साल की महिला के प्‍यार में पड़े

सैन फ्रांसिस्को, 16 अगस्त (आईएएनएस)। उम्र की सीमाओं को तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में जन्मे 92 वर्ष के अमेरिकी मीडिया मोगुल रूपर्ट मर्डोक को 66 वर्षीय सेवानिवृत्त वैज्ञानिक एलेना झुकोवा से इश्‍क हो गया है। एक रिपोर्ट के मुुताबिक, दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से डेली मेल के मुताबिक, मर्डोक ने अपनी तीसरी पत्‍नी वेंडी डेंग से मुलाकात के बाद झुकोवा को डेट करना शुरू किया।

पिछले सप्ताहांत अरबपति को झुकोवा के साथ भूमध्य सागर में ‘क्रिस्टीना ओ’ नामक किराए के सुपरयाट पर सवार होते देखा गया था। ऐसा कहा जाता है कि लक्जरी नौका को ग्रीस के कोर्फू के तट पर देखा गया था।

मर्डोक की तीसरी पत्‍नी, झुकोवा की बेटी दशा झुकोवा की दोस्‍त है। जिसकी पहले रूसी कुलीन वर्ग और पूर्व चेल्सी एफसी के मालिक रोमन अब्रामोविच से शादी हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, एलेना झुकोवा का दो बार तलाक हो चुका है। वह मॉलीक्यूलर बायोलॉजिस्ट और डायबिटीज एक्सपर्ट हैं।वह अपनी बेटी के साथ 1991 में रूस छोड़ने के बाद से तीन दशकों से अधिक समय से अमेरिका में रह रही हैं।

सेवानिवृत्त होने से पहले उन्होंने कैलिफोर्निया विश्‍वविद्यालय, लॉस एंजिल्स (यूसीएलए) में चिकित्सा अनुसंधान इकाई में काम किया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि वह अपना ज्यादातर समय अपने पोते-पोतियों दशा और रोमन के साथ बिताती हैं।

मर्डोक की चार बार शादी हो चुकी है। उन्‍होंने पिछले साल अगस्त में जेरी हॉल को तलाक देकर अपनी आखिरी शादी खत्म कर दी। इस साल की शुरुआत में उन्होंने एन लेस्ली स्मिथ के साथ अपना रिश्‍ता तोड़़ दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने स्मिथ को 2.5 मिलियन डॉलर से अधिक कीमत की 11 कैरेट हीरे की अंगूठी का प्रस्ताव दिया।

मर्डोक की आखिरी शादी मॉडल और अभिनेत्री जेरी हॉल से हुई थी, जो छह साल तक चली।

हॉल के अलावा, मर्डोक की आखिरी शादी 1999 से 2013 तक चली जो डेंग से हुई थी। 1956 से 1967 तक वह पेट्रीसिया बुकर के साथ रहे। वहीं1967 से 1999 तक वह अन्ना मारिया तोरव के साथ थे।

मर्डोक फॉक्स कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं, जो सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली इकाई है जो फॉक्स ब्रॉडकास्टिंग, फॉक्स स्पोर्ट्स, फॉक्स बिजनेस और फॉक्स न्यूज को नियंत्रित करती है।

न्यूज कॉर्पोरेशन के प्रमुख के रूप में वह वॉल स्ट्रीट जर्नल, द सन और प्रकाशन गृह हार्पर कॉलिन्स के अलावा न्यूयॉर्क पोस्ट के भी मालिक हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसजीके

E-Magazine