अनुबंध का उल्लंघन करने को लेकर फि‍ल्म फाइनेंस कंपनी टीएसजी ने डिज्नी पर किया मुकदमा

अनुबंध का उल्लंघन करने को लेकर फि‍ल्म फाइनेंस कंपनी टीएसजी ने डिज्नी पर किया मुकदमा

न्यूयॉर्क, 16 अगस्त (आईएएनएस)। अनुबंध का उल्लंघन करने पर फिल्म फाइनेंसर टीएसजी एंटरटेनमेंट ने डिज्नी पर मुकदमा दायर किया है। कंपनी ने दावा किया है कि डिज्नी ने ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’ में उसे ज्‍यादा निवेश करने से रोका है, जिसके कराण टीएसजी एंटरटेनमेंट को लाखों डॉलर घाटा हुआ।

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स के लिए ‘डेडपूल’ फ्रेंचाइजी में फाइनेंस करने वाली टीएसजी एंटरटेनमेंट ने अनुबंध के कथित उल्लंघन की ओर इशारा करते हुए स्टूडियो और उसकी मूल कंपनी डिज्नी पर मुकदमा किया है।

मुकदमे में आरोप लगाया गया कि हॉलीवुड की दिग्गज कंपनी ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और स्टॉक की कीमत को बढ़ावा देने के लिए उसका मुनाफा रोक दिया और सौदों में कटौती की।

टीएसजी ने 20वीं सेंचुरी में फॉक्स द्वारा निर्मित लगभग 140 फिल्मों में फाइनेंस किया है, जिसे डिज्नी ने 2019 में अधिग्रहण किया था, जिसमें ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’ भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि उसने 2012 से स्टूडियो में लगभग 3.3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।

मुकदमे में कहा गया कि कैसे हॉलीवुड अकाउंटिंग के लंबे इतिहास वाले दो हॉलीवुड दिग्गजों फॉक्स और डिज्नी ने टीएसजी फाइनेंसर को वंचित करने के लिए हॉलीवुड अकाउंटिंग प्लेबुक में लगभग हर चाल चलने की कोशिश की है।

कंपनी ने कहा कि उसनेविश्वास के साथ 3.3 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया था।

वहीं, डिज्नी ने अभी तक मुकदमे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

टीएसजी ने आरोप लगाया कि जब उसने अन्य फिल्मों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के अपने अधिकार का प्रयोग करने का प्रयास किया तो डिज्नी ने इसे अस्वीकार कर दिया।

मुकदमे में आरोप लगाया गया कि इस कारण टीएसजी की हिस्सेदारी कम हो गई, जिससे भविष्य में उसे नुकसान होगा।

वहीं, फॉक्स के साथ अपने समझौते में उल्लंघन को लेेेकर कंपनी निराश है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine