71 नेपाली छात्रों को प्राप्त हुई चीनी सरकार की छात्रवृत्ति

71 नेपाली छात्रों को प्राप्त हुई चीनी सरकार की छात्रवृत्ति

बीजिंग, 15 अगस्त (आईएएनएस)। 71 नेपाली छात्रों को 2023-2024 शैक्षणिक वर्ष के लिए चीनी सरकार की छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया।

वे चिकित्सा, कृषि, इंजीनियरिंग निर्माण, एयरोस्पेस, कंप्यूटर एप्लीकेशन और अन्य प्रमुख क्षेत्रों का अध्ययन करने के लिए चीन जाएंगे।

छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह में नेपाल स्थित चीनी राजदूत छेन सोंग और नेपाल के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक राय ने छात्र प्रतिनिधियों को चीनी सरकार छात्रवृत्ति प्रवेश सूचना दी।

स्नातक कर चुके नेपाली छात्रों के प्रतिनिधियों ने चीन में अपने अध्ययन और जीवन के अनुभवों को साझा किया।

अपने भाषण में राय ने चीन में पढ़ रहे नेपाली छात्रों को वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आपकी सफलता देश की सफलता से जुड़ी है।

छेन सोंग ने अपने भाषण में नेपाली छात्रों को चीन-नेपाल मित्रता के “गवाह, लाभार्थी, निर्माता और प्रसारकर्ता” के रूप में संदर्भित किया।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नेपाली छात्र चीन सरकार द्वारा प्रदान किए गए बहुमूल्य अवसरों को संजोएंगे, पेशेवर ज्ञान सीखने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और स्वदेश लौटने के बाद नेपाल के राष्ट्रीय निर्माण में अधिक योगदान देंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine