जुलाई में चीन में आर्थिक बहाली जारी

जुलाई में चीन में आर्थिक बहाली जारी

बीजिंग, 15 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 15 अगस्त को पिछले महीने की राष्ट्रीय आर्थिक स्थिति की जानकारी दी।

जुलाई में चीन में आर्थिक बहाली बनी रही। सेवा उद्योग का उत्पादन सूचकांक पिछले साल की इसी अवधि से 5.7 प्रतिशत अधिक रहा।

सालाना आय 2 करोड़ युआन से अधिक वाले राजकीय औद्योगिक उद्यमों के उत्पादन मूल्य में 3.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 36 खरब 76 अरब 10 करोड़ युआन रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 2.5 फीसदी ज्यादा है।

वहीं, जुलाई में माल का कुल आयात और निर्यात 34 खरब 56 अरब 30 करोड़ युआन रहा, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 8.3 फीसदी कम है।

शहरों और कस्बों में बेरोजगारी दर 5.3 प्रतिशत रही, जो जून की तुलना में 0.1 फीसदी अधिक है। सीपीआई में 0.3 प्रतिशत की कमी आई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine