मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। अनुभवी अभिनेत्री सायरा बानो ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने पति और महान अभिनेता दिलीप कुमार को याद किया।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘कर्मा’, ‘नया दौर’ और ‘लीडर’ की क्लिप के साथ एक वीडियो साझा किया।
पोस्ट की गई वीडियो में महान अभिनेता की एक पुरानी साक्षात्कार क्लिप भी शामिल है, जिसमें वह देश की भावी पीढ़ियों के लिए एक समृद्ध समाज के निर्माण के बारे में बात कर रहे हैं।
सायरा बानो ने अपने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा, “अमन और शांति किसी भी मुल्क को मज़बूती से बांधे रखने का काम करती हैं। दिलीप साहब का भी यही मानना था कि अगर कोई मिसाल कायम करनी ही है तो वह अमन की शक्ल में की जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उससे सीख सकें और इस सिलसिले को आगे बढ़ा सके, क्योंकि आवाम की तरक्की में ही हिंदुस्तान की तरक्की है। आप सभी को ‘आजादी मुबारक’।”
दिलीप और सायरा की शादी 11 अक्टूबर 1966 को हुई थी। दिलीप कुमार को बॉलीवुड के किंग ऑफ ट्रेजेडी के नाम से जाना जाता है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम