रूस में तूफान खानून के चलते आपात-हालात, 2,000 लोगों को बचाया गया

रूस में तूफान खानून के चलते आपात-हालात, 2,000 लोगों को बचाया गया

मॉस्को, 13 अगस्त (आईएएनएस)। रूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने रविवार को कहा है कि टाइफून खानून के कारण रूस के प्रिमोर्स्की क्राय में भयंकर बाढ़ आ गई। इस वजह से 21 नगर पालिकाओं को आपातकाल की स्थिति घोषित करनी पड़ी।

तूफ़ान के कारण 9 से 11 अगस्त तक प्रिमोर्स्की क्राय में भारी वर्षा हुई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि 405 बच्चों सहित 2,000 से अधिक लोगों को बाढ़ वाले इलाकों से निकाला गया है।

28 बस्तियां पानी से कट गई हैं और नौ नाव क्रॉसिंग स्थापित की गई हैं। मंत्रालय ने कहा कि बाढ़ अभी भी 16 नगरपालिका जिलों को प्रभावित कर रही है, जहां 4,368 आवासीय भवन, 5,654 घरेलू भूखंड और सड़कों के 43 खंड जलमग्न हैं। ट्रांसफार्मर सबस्टेशनों को पानी से मुक्त कराने के बाद इंजीनियर बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुट जाएंगे।

मंत्रालय के प्रमुख अलेक्जेंडर कुरेनकोव ने कार्य के समन्वय के लिए प्रिमोर्स्की क्राय में एक परिचालन समूह भेजा है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

E-Magazine