बीजिंग, 5 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 4 अगस्त को वर्ष 2023 की नंबर 29 विज्ञप्ति जारी की, जिसमें 5 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया में आयातित जौ पर एंटी-डंपिंग शुल्क और काउंटरवेलिंग शुल्क को समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
18 मई, 2020 को चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने वर्ष 2020 की नंबर 14 और 15 विज्ञप्ति जारी की, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में आयातित जौ पर एंटी-डंपिंग शुल्क और काउंटरवेलिंग शुल्क लगाने का निर्णय लिया गया।
कार्यान्वयन की अवधि वर्ष 2020 के 19 मई से पांच वर्ष होगी। इस वर्ष 14 अप्रैल को चीन शराब उद्योग संघ के आवेदन पर वाणिज्य मंत्रालय ने वर्ष 2023 की नंबर 12 विज्ञप्ति जारी की, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में आयातित जौ पर एंटी-डंपिंग शुल्क और काउंटरवेलिंग शुल्क जारी रखने की आवश्यकता की समीक्षा का निर्णय लिया गया।
इसके बाद वाणिज्य मंत्रालय ने समीक्षा निर्णय लिया। इसके अनुसार चीनी जौ बाजार में बदलावों को देखते हुए, ऑस्ट्रेलिया में आयातित जौ पर एंटी-डंपिंग शुल्क और काउंटरवेलिंग शुल्क लगाना जारी रखना अब आवश्यक नहीं है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस