छंगतू यूनिवर्सियाड:चीनी टीम ने 2 अगस्त को जीते 9 स्वर्ण पदक

छंगतू यूनिवर्सियाड:चीनी टीम ने 2 अगस्त को जीते 9 स्वर्ण पदक

बीजिंग, 3 अगस्त (आईएएनएस)। छंगतू यूनिवर्सियाड की शुरुआत के बाद से चीनी टीम को लगातार सफलता मिल रही है। 2 अगस्त को चीनी टीम ने 9 स्वर्ण पदक दर्ज किए और 36 स्वर्ण, 12 रजत और 12 कांस्य के साथ स्वर्ण पदक सूची में शीर्ष पर बनी रही।

उस दिन चीनी टीम के खिलाड़ियों ने तैराकी, गोताखोरी, निशानेबाजी और अन्य स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन किया। चीनी टीम के “शार्प शूटर” ने शूटिंग के अंतिम दिन दो स्वर्ण पदक जीते। पारंपरिक मजबूत गोताखोरी प्रतियोगिता में चीनी टीम पुरुषों की 3-मीटर स्प्रिंगबोर्ड चैम्पियनशिप और उपविजेता रही। ताईक्वांडो में चीनी टीम ने 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता।

शूटिंग क्षेत्र में दिल छू लेने वाला दृश्य था। दर्शकों की शुभकामनाओं के साथ भारतीय महिला खिलाड़ी वलारिवान ने अपना जन्मदिन मनाया।

वलारिवान ने कहा कि आज जब मैं मैदान में थी तो लगभग सभी स्वयंसेवकों और स्टाफ सदस्यों ने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इन शुभकामनाओं के लिए वलारिवान ने सभी को धन्यवाद दिया।

(साभार– चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine