पश्चिम बंगाल में जनसंपर्क बढ़ाने के लिए दुर्गा पूजा पर टिकी भाजपा की उम्‍मीद

पश्चिम बंगाल में जनसंपर्क बढ़ाने के लिए दुर्गा पूजा पर टिकी भाजपा की उम्‍मीद

कोलकाता, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अक्टूबर में दुर्गा पूजा उत्सव भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के लिए एक प्रमुख जनसंपर्क माध्यम बनने जा रहा है। पार्टी के जिला नेतृत्व को कम से कम एक पूजा आयोजित करने या अपने जिले में एक समुदाय में प्रमुख आयोजक की भूमिका निभाने के लिए कहा गया है।

अब तक, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में सामुदायिक पूजा के प्रमुख आयोजकों के रूप में अपना वर्चस्व जमा रखा है।

केवल दुर्लभ अवसरों पर ही कांग्रेस नेताओं को प्रमुख आयोजक के रूप में देखा जाता है।

भाजपा के लिए कोलकाता से उनके पार्षद सजल घोष को छोड़कर उसके किसी भी नेता को ऐसे मामलों में अग्रणी चेहरे के रूप में नहीं देखा जाता है।

माकपा, जिसके नेता वार्षिक धार्मिक आयोजनों या सामुदायिक पूजाओं से जुड़े रहने से दूर रहते हैं, लोकप्रिय पंडालों के पास बुक स्टॉल स्थापित करके मार्क्सवादी साहित्य को बढ़ावा देने का काम करती है।

हालाँकि, 2024 के लोकसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में, भाजपा राज्य समिति ने सामुदायिक पूजाओं में अपने नेतृत्व की भागीदारी को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

प्रदेश कमेटी की ओर से विभिन्न जिला अध्यक्षों को तैयारी शुरू करने का निर्देश पहले ही भेजा जा चुका है।

इस साल दुर्गा पूजा 20 से 24 अक्टूबर तक होगी।

पिछले साल तक, भाजपा राज्य समिति की प्रत्यक्ष देखरेख में कोलकाता के बाहरी इलाके में केवल एक पूजा का आयोजन किया गया था।

एक राज्य समिति के सदस्य ने बताया कि इस साल, भगवा खेमा आगामी आम चुनावों के मद्देनजर अपना दांव बढ़ाना चाहता है।

उन्होंने स्वीकार किया कि बड़े बजट की सामुदायिक पूजाओं के साथ उनके नेताओं के लंबे जुड़ाव को देखते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस निश्चित रूप से इस मामले में भाजपा से काफी आगे है।

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार की ओर से सभी सामुदायिक पूजा आयोजकों को दी जाने वाली भारी वार्षिक धनराशि को देखते हुए उन्हें प्रशासनिक समर्थन का अतिरिक्त लाभ मिलता है।”

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine