जेवर एयरपोर्ट के पास 2 बीएचके के रेडी टू मूव 462 फ्लैट की योजना

जेवर एयरपोर्ट के पास 2 बीएचके के रेडी टू मूव 462 फ्लैट की योजना

ग्रेटर नोएडा, 2 अगस्त (आईएएनएस)। जेवर एयरपोर्ट आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों और इलाकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होने वाला है। इसीलिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी बड़ी-बड़ी कंपनियों में होड़ लगी हुई है कि वह अपनी बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां, कंपनियां यहां पर लगाएं।

साथ ही लोगों का यह भी सपना है कि वह अपने एक घर यह बना सकें। इसको देखते हुए यमुना अथॉरिटी ने 2 बीएचके की रेडी-टू-मूव-इन रेजिडेंशियल स्कीम लॉन्च की है।

अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, 462 फ्लैट की स्कीम में प्रत्येक फ्लैट की कीमत 42.34 लाख रखी गई है। प्रत्येक फ्लैट 99.86 स्क्वायर मीटर में बने हुए हैं।

पहले आओ पहले पाओ की योजना को शामिल करते हुए इस स्कीम को लांच किया गया है। रजिस्ट्रेशन अमाउंट इस स्कीम का 4.23 लाख रखा गया है। इन फ्लैट का अलॉटमेंट लकी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा।

यह योजना आम जनता के लिए यमुना अथॉरिटी के पोर्टल पर आ चुकी है।

इस जगह के आसपास आने वाले समय में पॉड टैक्सी, मेडिकल डिवाइस पार्क, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट, फार्मूला वन/ मोटोजीपी रेस ट्रेक जैसी सुविधा रहेगी।

–आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी

E-Magazine