बाढ़ की रोकथाम और बचाव कार्य पर शी चिनफिंग के अहम निर्देश

बाढ़ की रोकथाम और बचाव कार्य पर शी चिनफिंग के अहम निर्देश

बीजिंग, 1 अगस्त ( आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 1 अगस्त को देश में बाढ़ की रोकथाम और बचाव कार्य पर अहम निर्देश दिया। उन्होंने लापता और आपदा में फंसे हुए लोगों की तलाश करने की पूरी कोशिश करने की मांग की ताकि हताहतों की संख्या कम से कम की जाए।

उन्होंने कहा कि हाल ही में ताइफून दोकसुरी के प्रभाव से उत्तर चीन, पीली नदी और ह्वाइ ह नदी के क्षेत्र में भीषण बारिश हुई, जिससे बाढ़ और भूस्खलन हुआ। पेइचिंग और हपेइ प्रांत में जन-धन की भारी हानि हुई।

उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से लापता और आपदा में फंसे हुए लोगों की तलाश करने की पूरी कोशिश करने, घायलों की इलाज और मृतकों के रिश्तेदारों के अनुग्रह कार्य को बखूबी अंजाम देने की मांग की। उन्होंने आपदा पीड़ितों का समुचित बंदोबस्त करने, क्षतिग्रस्त यातायात, दूरसंचार तथा बिजली संस्थापनों की मरम्मत में तेजी लाने और सामान्य उत्पादन व जीवन व्यवस्था की बहाली करने की मांग भी की।

उन्होंने बल दिया कि बाढ़ की रोकथाम के महत्वपूर्ण काल में विभिन्न क्षेत्रों व विभागों को जनता के जानमाल की सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता को सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करना चाहिए।

(साभार– चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine