मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। जोया अख्तर के साथ शो ‘मेड इन हेवन’ बनाने वाली फिल्म निर्माता रीमा कागती ने दूसरे सीजन को बनाने में देरी के पीछे के कारण का खुलासा किया।
रीमा शो के दूसरे सीजन के ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद थीं। उन्होंने कहा, “सीजन 2 लाने में हमें बहुत समय लग गया, क्योंकि हम शो के लेखन पर काम कर रहे थे। एक सम्मोहक कहानी और पात्रों को तैयार करने में समय लगता है।”
“जितनी ज्यादा विस्तृत कहानी होगी, स्क्रीन पर कंटेंट उतना ही ज्यादा आकर्षक होगा।”
उन्होंने कहा, “एक और चीज जो देरी का कारण बनी, वह है कोविड-19 महामारी… जो अभी भी दुनिया के कुछ हिस्सों में लोगों को अपनी चपेट में ले रही है।”
रीमा ने आगे कहा, “कोविड महामारी ने प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन को बाधित किया, लेकिन अब हमें शो के सभी फैंस के लिए दूसरा सीजन लाकर खुशी हो रही है।”
‘मेड इन हेवन’ एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज़ है जो अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 अगस्त से स्ट्रीम होगी।
यह सीरीज दिल्ली में ‘मेड इन हेवन’ नामक एजेंसी चलाने वाले दो वेडिंग प्लानर तारा और करण की कहानी है। सीरीज में अर्जुन माथुर, शोभिता धूलिपाला, जिम सर्भ, शशांक अरोड़ा और कल्कि कोचलिन हैं।
इनके अलावा, मोना सिंह, मृणाल ठाकुर, विजय राज, इश्वाक सिंह सहित कई अन्य कलाकार हैं।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम