बेंगलुरु में वरिष्ठ एमएनसी मैनेजर ने सहकर्मियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई

बेंगलुरु में वरिष्ठ एमएनसी मैनेजर ने सहकर्मियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई

बेंगलुरु, 31 जुलाई (आईएएनएस)। बेंगलुरु में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में एक वरिष्ठ महिला कर्मचारी द्वारा अपने सहकर्मियों पर यौन उत्पीड़न की शिकायत करने के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना कब्बन पार्क थाना क्षेत्र में हुई थी।

पीड़िता ने वरिष्ठ वास्तुकार शरण बसप्पा मराटुरु, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वैद्यनाथन शेहान, उपाध्यक्ष प्रवीण मैसूरु और वरिष्ठ प्रबंधक श्रवण पोलिगिली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्‍होंने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने कंपनी की उन सभी महिला कर्मचारियों को भी निशाना बनाया था, जिन्होंने पार्टियों में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ महिला कर्मचारी ने यह भी दावा किया कि यौन उत्पीड़न की शिकायत करने के बाद भी प्रबंधन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी या मदद नहीं की।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine