पीएसएलवी रॉकेट से सिंगापुर के सात उपग्रहों के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

पीएसएलवी रॉकेट से सिंगापुर के सात उपग्रहों के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

चेन्नई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय रॉकेट पीएसएलवी से रविवार को प्रक्षेपित किए जाने वालेे सिंगापुर के सात उपग्रहों की उलटी गिनती शनिवार सुबह श्रीहरिकोटा रॉकेट बंदरगाह पर शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रविवार का रॉकेटिंग मिशन 2023 में इसरो का तीसरा व्यावसायिक मिशन होगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “उलटी गिनती शनिवार सुबह 5.01 बजे शुरू हुई।”

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी सिंगापुर के सात उपग्रहों का प्रक्षेपण 30 जुलाई को प्रातः 6.30 बजे अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का उपयोग करते हुए करेगी।

अगर मिशन सफल होता है, तो यह इसरो की ओर से 1999 से 36 देशों के 431 विदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण होगा ।

इस वर्ष इसरो ने दो सफल वाणिज्यिक प्रक्षेपण किये। पहला यूके स्थित वनवेब से संबंधित 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण मार्च में औरदूसरा सिंगापुर के दो उपग्रहों का प्रक्षेपण अप्रैल में पीएसएलवी रॉकेट के साथ।

रविवार को पीएसएलवी-सी56 कोड वाला पीएएलवी रॉकेट लगभग 360 किलोग्राम वजनी सिंगापुर के उपग्रह को अंतरिक्ष में ले जाएगा।

–आईएएनएस

सीबीटी


E-Magazine