राजस्थान में 'लूट सरकार' दिल्ली में अपने आकाओं को कर रही खुश : नड्डा

राजस्थान में 'लूट सरकार' दिल्ली में अपने आकाओं को कर रही खुश : नड्डा

जयपुर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए यहां शनिवार को कहा कि राजस्थान में कोई राज नहीं, बल्कि ‘लूट सरकार’ है।

यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा की राज्य कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नड्डा ने कहा, “राजस्थान में कोई गहलोत सरकार नहीं है, लेकिन वास्तव में यह एक “लूट सरकार” है जो राज्य से एकत्रित लूट के साथ दिल्ली में बैठे अपने आकाओं (एआईसीसी) को खुश कर रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने यह तर्क एक लाल डायरी के आधार पर दिया है जो राजस्थान सरकार पर रिश्‍वतखोरी और कमीशनखोरी में लिप्त होने की बात कहती है।

उन्होंने कहा, “प्रदेश में भ्रष्टाचार की पहचान ‘लाल डायरी’ है, जिसमें भ्रष्टाचार के काले कारनामे दर्ज हैं। कांग्रेस सरकार के पापों का घड़ा अब भर चुका है।”

भगवा पार्टी की बैठक के दौरान आगामी योजनाओं और चुनावी रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

नड्डा ने कहा, ”लोग जान गए हैं कि यह सरकार (राजस्थान में) ”लूट की सरकार” है। राज्य में हर दिन 18-19 दुष्‍कर्म के मामले, सात से आठ हत्या के मामले दर्ज हो रहे हैं।”

दलितों पर अत्याचार के मामलों पर बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2022 तक दलित उत्पीड़न के 8,000 मामले दर्ज किए गए हैं।

नड्डा ने कहा, ”राज्य में दलितों पर हमले हर दिन बढ़ रहे हैं, राजस्थान पात्रता प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले और अन्य पेपर लीक मामलों में युवाओं पर अत्याचार किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “राजस्थान का गौरवशाली इतिहास है। यहां के लोग अब बहन-बेटियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों की दुर्दशा ऐसी है कि 19,500 से ज्यादा की जमीनें नीलाम हो चुकी हैं। किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। राज्य को बिगड़ती कानून-व्यवस्था, “जंगल राज”, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के लिए जाना जाता है।

“आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के संबंध में हमें यकीन है कि भाजपा को लोगों का एकतरफा आशीर्वाद मिलेगा और हम 2024 के लोकसभा चुनावों में क्लीन स्वीप करेंगे।”

नड्डा ने कहा, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने दलितों, वंचितों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम करते हुए आम आदमी सहित समाज के हर वर्ग के हितों का ख्याल रखा है।

उन्होंने कहा, ”हम केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बल पर पूर्ण बहुमत का दावा करते हैं।”

शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि राज्य की जनता गहलोत सरकार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश भर में चलाया जा रहा ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान एक सफल अभियान है। 1 अगस्त को जयपुर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की जनता लाखों की संख्या में सचिवालय का घेराव करने के लिए जयपुर आने की तैयारी में है।

भाजपा की कोर कमेटी के सदस्य, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष, पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, प्रदेश भाजपा चुनाव सह प्रभारी नितिन पटेल, प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, वसुंधरा राजे सिंधिया, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सांसद कनकमल कटारा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे।

–आईएएनएस

एसजीके

एसजीके

E-Magazine