ब्रिजटाउन, 27 जुलाई (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया की नजर अब वनडे सीरीज पर है। पहला वनडे मैच बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि हार्दिक पांड्या अपने कोटे के पूरे दस ओवर डालेंगे।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज के गुरूवार को आगाज से पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहिए। चोपड़ा को यह भी लगता है कि वनडे में पांड्या का पांच या छह ओवर गेंदबाजी करना पर्याप्त होगा, और वो यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि कप्तान रोहित शर्मा तीन मैचों की श्रृंखला में उन्हें कैसे इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि भारत 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक घरेलू मैदान पर पुरुष वनडे विश्व कप के लिए अपनी तैयारी फिर से शुरू करने जा रहा है।
चोपड़ा ने कहा, ”मैं उन्हें (हार्दिक पांड्या) ऐसे व्यक्ति के रूप में देख रहा हूं जो आपको पांच से छह ओवर दे सकता है लेकिन उनसे दस ओवर की उम्मीद रखना संभव नहीं है।”
”खैर, हम तीन वनडे मैचों में यह भी पता लगाएंगे कि क्या वह वास्तव में गेंदबाजी कर रहा है और यदि वह गेंदबाजी कर रहा है, तो रोहित शर्मा उन्हें कितने ओवर गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी दे रहे हैं।”
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद भी आकाश चोपड़ा के विचारों से सहमत थे। उन्होंने कहा अगर आपको उनसे पांच या छह ओवर भी मिलते हैं तो वो भी अच्छा है। हमारे पास पहले से ही पांच गेंदबाज दावेदार हैं।
अगर जडेजा खेल रहे हैं और हार्दिक पांड्या खेल रहे हैं, तो ये वास्तविक ऑलराउंडर कॉम्बिनेशन होगा। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हार्दिक दस ओवर के गेंदबाजी विकल्प हैं।
वहीं भारत के पूर्व विकेटकीपर और चयनकर्ता सबा करीम को लगता है कि पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं। अगर वह पांच से छह ओवर भी फेंक सके तो यह भारतीय टीम के लिए बहुत उपयोगी होगा क्योंकि प्लेइंग-11 में हार्दिक का चयन टीम को बैलेंस करता है।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर