तिरुवनंतपुरम, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल के मलप्पुरम में पार्टी द्वारा आयोजित एक शोक सभा में पार्टी के दिग्गज नेता और दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल ने गुरुवार को कोट्टायम जिले के पुथुपल्ली में अपने गृह नगर में चांडी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था और कायाकल्प चिकित्सा कराने के लिए मलप्पुरम के कोट्टाकल के लिए रवाना हुए थे।
उन्होंने कहा, “ओमन चांडी जी मेरे वरिष्ठ थे। वह बहुत अनुभवी नेता थे और मैं उन्हें ऐसे व्यक्ति के रूप में देखता था, जिन्होंने मुझे केरल की समझ दी। यहां तक कि जब चांडी जी एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, तब भी वह भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेना चाहते थे।”
उन्होंने कहा, “मैं चांडी को करीब 15 साल से जानता हूं और उन्होंने एक बार भी किसी कांग्रेस नेता के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा है।”
राहुल ने आगे कहा कि केरल के लोगों के लिए चांडी के दरवाजे कभी बंद नहीं हुए।
उन्होंने कहा, “कई युवा नेताओं को उस रास्ते पर चलना चाहिए जो चांडी जी ने हमें दिखाया है। केरल को चांडी जी जैसे और लोगों की जरूरत है।”
गले के कैंसर से पीड़ित 79 वर्षीय चांडी का पिछले मंगलवार को बेंगलुरु में निधन हो गया।
–आईएएनएस
एसजीके