चीन को ध्यान में रखते हुए भारत को छोटे पड़ोसियों के साथ जुड़ने पर ध्यान देना चाहिए : संसदीय समिति

चीन को ध्यान में रखते हुए भारत को छोटे पड़ोसियों के साथ जुड़ने पर ध्यान देना चाहिए : संसदीय समिति

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। एक उच्चस्तरीय संसदीय समिति ने कहा है कि खासकर चीन के बेल्ट एंड रोड विजन और अमेरिका के ‘इंडो-पैसिफिक विजन’ को ध्यान में रखते हुए छोटे पड़ोसियों के साथ व्यापक जुड़ाव और संबंधों को गहरा करने पर ध्यान देना भारत के रणनीतिक हितों और विदेश नीति की जरूरतों में शामिल है!

विदेश मामलों की स्थायी समिति ने भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति के विषय पर मंगलवार को लोकसभा में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह एक गतिशील नीति है जो क्षेत्रीय परिस्थितियों के अनुसार विकसित होते हुए क्षेत्र में हमारे नवीनीकृत हितों को समायोजित करती है।

रिपोर्ट में कहा गया है, “चीन के बेल्ट एंड रोड विजन और अमेरिका के इंडो-पैसिफिक विजन से अवगत होने के कारण समिति का विचार है कि छोटे पड़ोसियों के साथ व्यापक जुड़ाव और संबंधों को गहरा करने पर ध्यान केंद्रित करना भारत के रणनीतिक हितों और विदेश नीति की आवश्यकताओं में शामिल है।”

इसमें आगे कहा गया है कि खुले और प्रतिस्पर्धी दक्षिण एशियाई बाजार द्वारा प्रस्तुत अवसरों को सुरक्षा और आर्थिक दोनों दृष्टिकोण से भी समझा और समेकित किया जा सकता है।

समिति ने कहा कि भारत की नेबरहुड फर्स्ट नीति एक अवधारणा के रूप में 2008 में आई थी, लेकिन 2014 के बाद इसे अधिक फोकस और प्रमुखता मिली। इसने पड़ोसी देशों के लोगों के बीच व्यापार कनेक्टिविटी और संपर्क को बढ़ावा देने के लिए एक रोडमैप बनाने का भी सुझाव दिया।

समिति की अध्यक्षता भाजपा के पी.पी. चौधरी ने सरकार से नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के बीच तालमेल बनाए रखने का आग्रह किया। समिति ने कहा, “‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ और ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के सिद्धांतों और उद्देश्यों पर विचार करते हुए, समिति ने नोट किया है कि नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी विशेष रूप से भारत के तत्काल पड़ोस पर केंद्रित है, जबकि एक्ट ईस्ट पॉलिसी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विस्तारित पड़ोस पर केंद्रित है।”

समिति ने इस तथ्य को भी समझा है कि भारत सीमा पार आतंकवाद, अवैध प्रवासन, नकली मुद्रा और प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी, दवाओं और हथियारों की तस्करी आदि से लगातार खतरों का सामना कर रहा है और उसने सीमाओं पर सुरक्षा बुनियादी ढांचे को बढ़ाने को जरूरी पाया है।

इसमें यह भी कहा गया कि भारत पाकिस्तान की हिरासत में बंद कैदियों और मछुआरों की रिहाई के मानवीय मुद्दे पर काम कर रहा है। 2014 के बाद से भारत 40 भारतीय मछुआरों और पांच भारतीय नागरिक कैदियों सहित 2,700 से अधिक भारतीय कैदियों की रिहाई और स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने में सफल रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है, “समिति इस बात से अवगत है कि मछुआरों सहित कई भारतीय नागरिक लंबे समय से पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं और चाहते हैं कि मंत्रालय को उनकी शीघ्र रिहाई और भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए अपने राजनयिक प्रयासों को आगे बढ़ाना चाहिए।”

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine