दिल्ली: अपराध शाखा ने कुख्यात हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, 14 पिस्तौलें और 56 कारतूस बरामद

नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की उत्तरी दिल्ली अपराध शाखा-II ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक कुख्यात हथियार आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया। उसके पास से 14 अवैध आग्नेयास्त्र, 4 अतिरिक्त मैगजीन और 56 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
आरोपी गौरव कुमार (27 वर्ष) मध्य प्रदेश के खरगोन से दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई कर रहा था। यह गिरफ्तारी रोहिणी के सेक्टर-30 में महादेव चौक के पास हुई।
अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टरों और अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाला एक शख्स सक्रिय है। हेड कांस्टेबल संदीप संगरोहा के इनपुट पर इंस्पेक्टर की अगुवाई में एसआई सतेंद्र कुमार, योगेश दहिया, प्रदीप गोदारा, परवीर सिंह, एचसी अश्विनी, प्रदीप तोमर, सिद्धार्थ ढाका, विनोद बजाड़, प्रदीप श्योकंद, अजयपाल, सत्यव्रत और महिला कांस्टेबल रजनी शर्मा की टीम गठित की गई। वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त नरेंद्र बेनीवाल के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई हुई।
टीम ने तकनीकी और मैन्युअल निगरानी शुरू की और गुप्त सूचना पर रोहिणी में जाल बिछाया। आरोपी गौरव कुमार पैदल एक बैग लेकर आ रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया। बैग की तलाशी में 6 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, 8 सिंगल शॉट पिस्टल, 56 जिंदा कारतूस और 4 अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुआ। शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला किया कि वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक व्यक्ति से हथियार खरीदता था। पिछले 4-5 महीनों से वह दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सप्लाई कर रहा था। हथियारों का मुख्य स्रोत खरगोन का वह शख्स है, जो पहले भी तीन मामलों में पकड़ा जा चुका है। इनमें 2025 में दिल्ली स्पेशल सेल का मामला (5 हथियार बरामद) और 2023 में पंजाब के दो मामले शामिल हैं। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।
मध्यस्थ की भी पहचान हो गई है। वह अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और 2021 में दिल्ली स्पेशल सेल ने उसे 15 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। मामले की जांच जारी है।
–आईएएनएस
एससीएच