अप्रैल में होगा 5वां हाईनान एक्सपो


बीजिंग, 27 फरवरी (आईएएनएस)। चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो, जिसे हाईनान एक्सपो के नाम से भी जाना जाता है, इस साल 13 से 18 अप्रैल तक हाईनान प्रांत की राजधानी हाईखोउ में आयोजित होगा। यह इस एक्सपो का 5वां संस्करण है। इसकी तैयारियों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस बार एक्सपो में कई नए आकर्षण जोड़े गए हैं। हाईखोउ और सान्या दोनों शहरों में विशेष ड्यूटी-फ्री उपभोक्ता वस्तु प्रदर्शनी क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, सान्या में एक भव्य नौका शो भी आयोजित किया जाएगा।

इस साल ब्रिटेन को मुख्य अतिथि देश के रूप में चुना गया है, जबकि पहली बार किसी मेहमान प्रांत की अवधारणा जोड़ी गई है और यह मेहमान प्रांत चीन की राजधानी पेइचिंग है। एक्सपो में वैश्विक स्तर पर विविधता देखने को मिलेगी, क्योंकि इसमें स्लोवाकिया, ब्राजील और सिंगापुर जैसे देशों के नए आधिकारिक प्रदर्शनी समूह भी शामिल हो रहे हैं।

इस बार एक्सपो में दुनियाभर की अग्रणी कंपनियां और ब्रांड भाग लेंगी। खासतौर पर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कम ऊंचाई वाली उड़ानें, हेल्थ टेक्नोलॉजी और स्मार्ट ड्राइविंग जैसे आधुनिक उपभोक्ता क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। चीन की प्रमुख टेक कंपनी हुआवेई और अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियां भी अपने नवीनतम उत्पादों के साथ इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनेंगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button