ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में 215 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा, सुकांत मजूमदार बोले- 'उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं'


चेन्नई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होंगे। सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में 294 सीटों में से 215 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। सीएम ममता के इस बयान पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने प्रतिक्रिया दी।

सुकांत मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पता चल गया है कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में हारने वाली हैं। इसलिए उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। यही कारण है कि वो इस तरह की बात कर रही हैं। देश जानता है कि ममता बनर्जी को बूथ लूटने और फर्जी वोटिंग के लिए पहचाना जाता है। बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा होती है? अगर आपको अपने काम पर विश्वास है तो क्या आप ऐसा करेंगे? लेकिन आज ममता बनर्जी कह रही हैं कि भाजपा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ती है। इस पर कोई विश्वास नहीं करेगा।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि ममता बनर्जी डर रही हैं क्योंकि पश्चिम बंगाल के हिंदू एकजुट हो रहे हैं, यही कारण है उनका डर बहुत बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल के हिंदुओं के सामने आने वाला चुनाव करो या मरो की स्थिति है। अगर हिंदू ममता बनर्जी की सरकार को हटा नहीं पाए, तो आगे चलकर बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ जो घटनाएं घट रही हैं, वैसी ही घटनाएं बंगाल में हिंदुओं के साथ हो सकती हैं।

बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक में दावा किया कि भाजपा ने राज्य की मतदाता सूची में हेराफेरी के लिए दो ऑनलाइन एजेंसियों की नियुक्ति की है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हो गई हैं कि दूसरे राज्यों के मतदाता 2026 के बंगाल विधानसभा चुनावों में मतदान कर सकें।

उन्होंने कहा, “जहां तक मुझे जानकारी मिली है, इस उद्देश्य के लिए दो एजेंसियों, एसोसिएशन ऑफ ब्रिलियंट माइंड्स और कंपनी इंडिया 360, को नियुक्त किया गया है। इन एजेंसियों ने डेटा एंट्री ऑपरेटरों से संपर्क किया। उन्होंने कुछ गलत ब्लॉक-स्तरीय रिटर्निंग अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसा किया। वे दूसरे राज्यों के मतदाताओं के नामों को पश्चिम बंगाल के मतदाताओं के ईपीआईसी नंबर से जोड़ रहे हैं।”

जानकारी के अनुसार, सीएम ममता ने 2026 के विधानसभा चुनाव में कुल 294 में से 215 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दमदार प्रदर्शन से भाजपा की सीटों की संख्या में गिरावट देखने को मिलेगी। बता दें कि राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button