साल 2024 : पेइचिंग में 2,012 विदेशी निवेश वाले उद्यम स्थापित हुए


बीजिंग, 27 फरवरी (आईएएनएस)। चीन की राजधानी पेइचिंग में वर्ष 2024 के दौरान 2,012 विदेशी निवेश वाले उद्यम स्थापित हुए हैं, जो पिछले साल 2023 की तुलना में 16.4 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आई, जिसमें शहर के निर्माण और विकास से जुड़ी प्रगति पर चर्चा हुई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, पेइचिंग नगर वाणिज्य ब्यूरो के उप प्रधान क्वो वनच्ये ने बताया कि शहर ने सेवा उद्योग के खुलेपन को बढ़ाने और एक व्यापक प्रदर्शन क्षेत्र बनाने के लिए “2.0 योजना” के तहत 152 कार्यों को पूरा किया है। इनमें से 86 प्रतिशत से अधिक कार्यों पर अमल हुआ है। साथ ही, व्यवसायों का समर्थन करने और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और निवेश सुविधा के स्तर में निरंतर सुधार किया गया है।

इसके अलावा, पेइचिंग ने “विदेशी निवेश नियम” लागू किए और “वैश्विक सेवा साझेदार कार्यक्रम” शुरू किया, जिसके तहत 13 कंपनियों को पहले चरण में साझेदार के रूप में चुना गया। विदेशी निवेश वाले उद्यमों के लिए गोलमेज बैठक तंत्र तथा “बंद लूप” मांग प्रतिक्रिया तंत्र में सुधार किया गया और विदेशी निवेश वाले उद्यमों के लिए सैकड़ों गोलमेज बैठकें आयोजित की गईं।

पेइचिंग नगर वाणिज्य ब्यूरो के अधिकारी के अनुसार, भविष्य में पेइचिंग मूल्य-वर्धित दूरसंचार और चिकित्सा देखभाल जैसे क्षेत्रों में खुलेपन के विस्तार के नीतिगत अवसरों का अच्छा उपयोग करते हुए अधिक प्रतिष्ठित विदेशी निवेश परियोजनाओं की प्राप्ति का प्रयास करेगा, निवेश वाले उद्यमों के लिए “बंद लूप” मांग प्रतिक्रिया तंत्र में सुधार करेगा, वैश्विक सेवा साझेदारों का विस्तार जारी रखेगा और विदेशी निवेश कार्य के वैधीकरण और मानकीकरण में सुधार करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button