सीमित दायरे में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, निवेशक रहे सतर्क


मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सीमित दायरे में बंद हुए, निवेशकों में सतर्कता का रुख हावी रहा। कारोबार के अंत में ऑटो और पीएसयू बैंक सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 10.31 अंक या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,612.43 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने 74,834.09 के इंट्रा-डे हाई को छुआ था, लेकिन बंद होने से पहले 74,520.78 का निचला स्तर भी देखा।

निफ्टी इंडेक्स 2.50 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,545.05 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान इंडेक्स 22,613.30 और 22,508.40 के बीच कारोबार करता रहा।

निफ्टी दिनभर सीमित दायरे में रहा और फिर सपाट बंद हुआ। ऊंचे स्तरों पर भी विक्रेता बाजार पर हावी रहे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक दे ने कहा, “निचले स्तर पर 22,500 का स्तर सपोर्ट के तौर पर बना हुआ है, ठीक वैसे ही जैसे कुछ दिन पहले 22,800 का स्तर था। हमें उम्मीद है कि निफ्टी 22,200 की ओर गिरेगा और अगर यह 22,500 से नीचे गिरता है तो यह और नीचे जाएगा।”

निफ्टी बैंक 135.45 अंक या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,743.80 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 565.40 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 49,136.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 252 अंक या 1.64 प्रतिशत गिरकर 15,156.60 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, जोमैटो, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और टाइटन टॉप गेनर्स थे। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे।

निवेशक बाजार की दिशा को लेकर अनिश्चित रहे, जिससे इक्विटी में भागीदारी कम रही।

रुपया भारी उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद 87.17 के करीब स्थिर रहा, जो 87.54 तक कमजोर हुआ, फिर 87.10 पर पहुंच गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सेशन न्यूट्रल नोट पर समाप्त हुआ, क्योंकि डॉलर इंडेक्स सीमित दायरे में रहा और एफआईआई की बिकवाली को डीआईआई प्रवाह ने रोक दिया, जिससे सेकेंडरी बाजार स्थिर हो गया।”

उन्होंने कहा कि आगे चलकर रुपये की चाल वैश्विक संकेतों, डॉलर की गति और तेल की कीमतों के रुझान पर निर्भर करेगी।

–आईएएनएस

एसकेटी/


Show More
Back to top button