सैम पित्रोदा ने ऐसे बयान देने की आदत बना ली है, जिससे विवाद पैदा हो : नलिन कोहली


नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के आईआईटी रांची से संबंधित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नलिन कोहली ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने विवादित बयान देने की आदत बना ली है, जिससे राजनीतिक विवाद पैदा होते हैं।

नलिन कोहली ने कहा कि चूंकि पित्रोदा राहुल गांधी के करीबी सहयोगी और प्रमुख सलाहकार हैं, इसलिए पूरी कांग्रेस पार्टी उनके बयानों की रक्षा करने के लिए कूद पड़ती है।

उन्होंने पित्रोदा के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि बयान का झूठ देखिए। वह कहते हैं कि यह समारोह आईआईटी रांची में है। आईआईटी रांची है ही नहीं। फिर यह रांची के ट्रिपल आईटी में बदल जाता है। ट्रिपल आईटी का कहना है कि हमने उन्हें कभी नहीं बुलाया। तो सैम पित्रोदा कौन सा समारोह था? जो उनकी आपत्तिजनक सामग्री वहां डाली गई। इसके लिए भाजपा को क्यों दोष दिया जाए?

भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि सैम पित्रोदा किस समारोह की बात कर रहे हैं और क्यों बीजेपी या बीजेपी से जुड़े किसी व्यक्ति को इस तरह की झूठी कहानी गढ़कर दोषी ठहराया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और विशेष रूप से सैम पित्रोदा से अपील की कि वे इस पर गंभीरता से विचार करें और “झूठ फैलाना बंद करें”।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने रांची स्थित संस्थान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, “हाल ही में मैं ‘आईआईटी रांची’ के लगभग 100 छात्रों के साथ ऑनलाइन चर्चा कर रहा था। अचानक किसी ने सत्र को हैक कर लिया और अश्लील सामग्री प्रदर्शित करने लगा। हमारे पास इसे बंद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।”

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया, “क्या इसे लोकतंत्र कहा जा सकता है? क्या यह सही है?” वीडियो में पित्रोदा ने भूल से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) रांची को ‘आईआईटी’ रांची कह दिया।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे


Show More
Back to top button