गाजा युद्धविराम समझौते को पूरी तरह लागू किया जाना चाहिए : चीनी प्रतिनिधि


बीजिंग, 26 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू छोंग ने फिलिस्तीन-इजरायल मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बैठक में कहा कि स्थायी युद्ध विराम सुनिश्चित करने के लिए गाजा युद्ध विराम समझौते को पूरी तरह और लगातार लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने इजरायल से जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर अपने सैन्य अभियान रोकने का भी आह्वान किया।

फू छोंग ने कहा कि पिछले कुछ समय में अक्सर गाजा युद्धविराम समझौते का उल्लंघन हुआ है। चीन इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करता है और संबंधित पक्षों से युद्ध विराम समझौते को पूरी तरह लागू करने का आग्रह करता है, विशेष रूप से मानवीय सहायता तक पहुंच और हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई के मामले में, सद्भावना और गंभीर रवैये के साथ युद्ध विराम समझौते की आवश्यकताओं का सख्ती से पालन करने का आग्रह करता है। युद्ध विराम वार्ता का दूसरा चरण स्थगित कर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को जल्द से जल्द वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए संबंधित पक्षों को प्रोत्साहित और समर्थन करना चाहिए। विशेष रूप से, जिन देशों का संबंधित पक्षों पर महत्वपूर्ण प्रभाव है, उन्हें इस संबंध में भूमिका निभानी चाहिए।

फू छोंग ने कहा कि जॉर्डन नदी का पश्चिमी तट अगला गाजा नहीं बन सकता। चीन ने इजरायल से पश्चिमी तट पर सैन्य कार्रवाई रोकने, बस्तियों का विस्तार रोकने और प्रभावी रूप से बस्तियों की हिंसा पर अंकुश लगाने का आह्वान किया है। चीन ने विभिन्न पक्षों से स्थिति को तेजी से कम करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button