गाजियाबाद : धनतेरस पर बाजार में रौनक, दुकानदारों ने कहा- इस बार होगी रिकॉर्डतोड़ खरीदारी

गाजियाबाद : धनतेरस पर बाजार में रौनक, दुकानदारों ने कहा- इस बार होगी रिकॉर्डतोड़ खरीदारी

गाजियाबाद, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। धनतेरस पर गाजियाबाद के बाजारों में रौनक का माहौल है। कारोबारियों को इस बार काफी बिक्री की उम्मीद है। वाहनों से लेकर गहनों और इलेक्ट्रॉनिक सामान तक, हर क्षेत्र में खरीदारी की उम्मीद जताई जा रही है।

गाजियाबाद के बाजार धनतेरस पर पूरी तरह सज चुके हैं। सुबह 10 बजे से ही लोग खरीदारी के लिए उमड़ने गए। दुकानदारों ने इस बार अच्छी बिक्री का अनुमान लगाते हुए भारी मात्रा में स्टॉक जमा कर लिया है। सोने-चांदी की खरीदारी में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

दुकानदारों का कहना है कि हमने उम्मीद से ज्यादा स्टॉक रखा है और इस बार बिक्री शानदार रहने की पूरी उम्मीद है। धनतेरस का त्योहार हमारे लिए बहुत खास होता है।

दुकानदारों को पूरी उम्मीद है कि इस बार धनतेरस की खरीदारी पिछले सालों के मुकाबले बेहतर रहेगी। बाजार में अभी से ही ग्राहकों की भारी आमद देखने को मिल रही है, जिससे दुकानदारों में उत्साह अपने चरम पर है। वाहन, गहने और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

धनतेरस के मौके पर बाजारों में बढ़ती भीड़ और दुकानदारों की उम्मीदें बता रही हैं कि यह त्योहारी सीजन कारोबार के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाला है।

दुकानदार पुनीत वर्मा ने इस संबंध में कहा, “आज धनतेरस है, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि बाजार में रिकॉर्डतोड़ भीड़ देखने को मिलेगी और काफी खरीदारी भी होगी। आज के दिन हमारे बाजार पूरी तरह से भरे रहेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “इस दिन सबसे ज्यादा खरीदारी सोना-चांदी की देखने को मिलेगी, क्योंकि लोग ऐसा करना शुभ मानते हैं। इस दिन माता लक्ष्मी धरती पर आती हैं, तो ऐसे में यह माना जाता है कि आज के दिन जो भी खरीदारी करता है, उसे आर्थिक तौर पर बड़ा लाभ पहुंचता है।”

–आईएएनएस

एसएचके/एएस

E-Magazine