चीनी टीमों का 'ड्रैगन बोट विश्व कप-2024' में दमदार प्रदर्शन

चीनी टीमों का 'ड्रैगन बोट विश्व कप-2024' में दमदार प्रदर्शन

बीजिंग, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के हुनान प्रांत के मिलुओ शहर में अंतर्राष्ट्रीय ड्रैगन बोट एसोसिएशन विश्व कप संपन्न हुआ। दो चीनी टीमों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए अंतिम प्रतियोगिता के दिन में 1,000 मीटर चेज़ रेस और 400 मीटर टीम रिले में चैंपियनशिप जीती और उपविजेता रही।

मिलुओ रिवर इंटरनेशनल ड्रैगन बोट स्पोर्ट्स सेंटर में, पहला आयोजन 1,000 मीटर टीम चेज़ रेस था। पहले से ही स्वर्ण पदक विजेता चीनी पहली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 मिनट, 56.471 सेकंड के समय के साथ चैंपियनशिप जीती, जबकि चीनी दूसरी टीम ने 4 मिनट, 58.166 सेकंड के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

इसके बाद की 400 मीटर टीम रिले रेस में, दोनों चीनी टीमों ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, चीनी दूसरी टीम 1 मिनट, 39.754 सेकंड के समय के साथ चैंपियन बनकर उभरी, जबकि चीनी पहली टीम उपविजेता रही।

इस साल के ड्रैगन बोट विश्व कप में व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में, चीनी प्रतिनिधि टीमों ने सामूहिक रूप से 4 स्वर्ण पदक और 5 रजत पदक अर्जित किए। इसके अतिरिक्त चीनी टीमों ने समग्र स्टैंडिंग में पहला स्थान हासिल किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine