बांग्लादेश के जाकिर अली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

बांग्लादेश के जाकिर अली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

चटगांव, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जाकिर अली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्हें प्रैक्टिस के दौरान सिर में चोट लग गई थी।

बांग्लादेश के फिजियो बैजदुल इस्लाम खान ने कहा कि रविवार को अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते समय जाकिर अली को सिर पर चोट लग गई। उनको पहले भी इस तरह की चोट लग चुकी है। उनके पिछले चोट के इतिहास को देखते हुए, उन्हें ठीक होने में कुछ समय लग सकता है।

बांग्लादेश फिलहाल दो मैचों की घरेलू सीरीज में 0-1 से पीछे है। दूसरा मैच मंगलवार से शुरू होगा।

विकेटकीपर बल्लेबाज जाकिर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच की दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए अपने टेस्ट डेब्यू में अर्धशतक बनाया। इस साल की शुरुआत में इस प्रारूप में डेब्यू के बाद से वह 19 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं।

जाकिर की जगह महिदुल इस्लाम को बांग्लादेश के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इस 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। ऐसे में नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या वह अगले टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे या नहीं।

बांग्लादेश को वैसे फिलहाल विकेटकीपर की जरूरत नहीं है क्योंकि पहले टेस्ट में भी जाकिर ने नहीं, बल्कि लिटन दास ने ही यह जिम्मेदारी उठाई थी। ऐसे में बांग्लादेशी टीम किसी अनुभवी बल्लेबाज को भी प्लेइंग-11 में मौका दे सकती है। महिदुल ने 43 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 30 की औसत से 1,934 रन बनाए हैं।

–आईएएनएस

एएमजे/एकेजे

E-Magazine