भारत में ज्यादा नौकरियों के लिए शहरी केंद्रों में अधिक जगह बनाने की जरूरत : पॉल रोमर

भारत में ज्यादा नौकरियों के लिए शहरी केंद्रों में अधिक जगह बनाने की जरूरत : पॉल रोमर

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर पॉल माइकल रोमर ने सोमवार को कहा कि भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए तेजी से विकास कर रहा है। देश के लिए अगली बड़ी चुनौती शहरी केंद्रों में लोगों के लिए अधिक जगह बनाना है, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके और वे देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें।

‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024’ के साइडलाइन में आईएएनएस से बातचीत करते हुए रोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने समाज के सभी सदस्यों के लिए वास्तविक प्रगति की है।

उन्होंने विस्तार से बताया कि भारत तेजी से बहुत प्रगति कर सकता है। हालांकि, यह लक्ष्य बिना रुके प्राप्त किए जाने चाहिए। आप एक ऐसा राष्ट्र चाहते हैं जो अपने आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रगति करता रहे। मेरा मानना ​​है कि विकसित राष्ट्र बनने का प्रयास कर रहे किसी भी देश के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना एक बहुत अच्छी रणनीति है।

शीर्ष अर्थशास्त्री ने आगे कहा कि जिन देशों का नेतृत्व पीएम मोदी जैसे नेताओं द्वारा किया जाता है, वे प्रगति करना जारी रखेंगे और आगे बढ़ेंगे और जिनका नेतृत्व खराब है, वे पीछे रह जाएंगे।

इससे पहले इवेंट के दौरान रोमर ने भारत के डिजिटल विकास की तारीफ की थी और कहा था कि इससे सरकारी सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत की कहानी अनोखी है क्योंकि यहां सभी को लाभ मिल रहा है। सरकार के इनोवेशन जैसे आधार और यूपीआई के कारण लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है।

उन्होंने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों को भी आर्थिक वृद्धि से समझौता किए बिना टेक्नोलॉजी इनोवेशन का सहारा लेकर सुलझाया जा सकता है।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

E-Magazine