प्रयागराज, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ मरीजों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। ‘आयुष्मान भारत योजना’ ने बीते छह साल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है, जिससे न केवल गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, बल्कि आर्थिक रूप से उन पर पड़ने वाला बोझ भी कम हुआ है।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है। जहां ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के जरिए सुशील नाम के लाभार्थी का इलाज किया जा रहा है।
सुशील कुमार सोनी इस समय प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती हैं। लाभार्थी ने बताया कि मेरा आयुष्मान कार्ड के जरिए सफल इलाज संभव हो पाया है। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिनकी एक योजना के माध्यम से आज मेरा अच्छे से इलाज हो रहा है। यह एक अच्छी योजना है, जो मेरे जैसे कई अन्य लोगों के लिए लाभकारी साबित हो रही है।
उन्होंने आगे कहा, “इस तरह की योजनाएं पहले नहीं थीं, जिस वजह से आर्थिक रूप से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही अस्पताल में अच्छा इलाज भी नहीं मिल पाता था। हालांकि, ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ आने से अब काफी बदलाव आया है।”
सुशील कुमार सोनी ने ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के अलावा अन्य योजनाओं से मिले लाभ के लिए सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अब तक जितनी योजनाएं शुरू कीं, उन सभी का मुझे लाभ मिला है। इनमें उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड और अन्य योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को झारखंड के रांची में आयुष्मान भारत का उद्घाटन किया था। इस योजना के माध्यम से देश के हर एक गांव, शहर में गरीब, किसानों और मध्यम वर्गीय परिवारों तक इसका सीधा लाभ पहुंच रहा है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना के तहत प्रति वर्ष हर पात्र परिवार को पांच लाख रुपये दिए जाते हैं। लगभग 18 राज्यों ने पीएम-जेएवाई योजना के साथ अपने राज्य से संबंधित योजनाओं को जोड़ा है।
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे