पटना, 27 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में पुलों का गिरना अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। हाल के कुछ महीने में कई छोटे और बड़े पुल ध्वस्त हुए हैं। अब विपक्षी राजद ने भागलपुर के पीरपैंती में एक और पुल के गिरने का दावा करते हुए जहां सरकार पर निशाना साधा है, वहीं सत्तारूढ़ जदयू ने कहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
भागलपुर पुल गिरने के मामले पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिहार के भागलपुर में एक पुल और ध्वस्त हुआ। नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार की जड़ें जितनी गहरी हैं, पुल के पिलर उतने ही सतही। इसलिए विगत दो-तीन महीने में ही हजारों करोड़ की लागत से निर्मित एवं निर्माणाधीन सैकड़ों पुल-पुलिया और मेगा ब्रिज भरभराकर गिर चुके हैं।
“मजाल है आपने इन गिरते पुलों के भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का कभी कोई बयान सुना हो अथवा उन्होंने बड़ी भ्रष्टाचार रूपी व्हेल मछली पर कभी कोई कार्रवाई की हो। आखिर करेंगे भी कैसे। उन छोटी मचलती मछलियों को खिला-पिला कर व्हेल उन्होंने ही बनाया है।”
तेजस्वी ने 13 सेकंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें चारों तरफ पानी है और एक किनारे पर काफी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं।
तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर सत्तारूढ़ जदयू ने पलटवार किया है। जदयू नेता नीरज कुमार ने आईएएनएस से कहा, “बिल्कुल बेबुनियाद, तथ्यहीन बात है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोरण नदी बसंतपुर हुजूर नगर की सड़क ग्रामीण विभाग की है। वहां पर सड़क के धंसने की बात सामने आई थी। कहीं भी यातायात आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है। जलस्तर के बढ़ने से परेशानी होती है। बिहार प्राकृतिक आपदाओं को झेलता है। इसे जो लोग राजनीतिक आपदा बनाने में लगे हैं, उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है।”
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे