अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से हमारे काम करने की रफ्तार सौ गुना बढ़ेगी : दिलीप पांडेय

अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से हमारे काम करने की रफ्तार सौ गुना बढ़ेगी : दिलीप पांडेय

नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से हमारे काम करने की रफ्तार सौ गुना बढ़ेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद मंत्रियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसको लेकर आप विधायक दिलीप पांडेय ने आईएएनएस को बताया कि भाजपा की यह कोशिश थी कि आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों को गिरफ्तार करने के बाद इस सरकार से जो लोगों को फायदे मिल रहे हैं, जो काम हो रहे हैं, उसको ठप्प कर दिया जाए। लेकिन, वो अपने मंसूबों में नाकामयाब रहे।

‘आप’ विधायक ने आगे कहा कि जब अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर थे, तब भी वो हमें निर्देश देते थे और उसके हिसाब से काम होता था। वहीं, जब वो बाहर हैं, तो हमारा हिम्मत पहले से 100 गुना बढ़ा है, हमारे काम करने की रफ्तार भी 100 गुना बढ़ेगी।

उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विश्वविद्यालय का दौरा किया। यहां, पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा कुछ दिन पहले ही पाइप लाइन डाली गई है, जिससे सड़क खराब हो गई है। इस सड़क का हजारों लोग इस्तेमाल करते हैं। आने वाले कुछ दिनों में इस सड़क का निर्माण कार्य कर लिया जाएगा और यहां के लोग राहत की सांस लेंगे।

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दिल्ली विश्वविद्यालय की सड़क की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया था।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”दो चार दिन पहले मैं इनके (भाजपा) एक बड़े नेता से मिला था, उनके नेता से मैंने पूछा कि मुझे गिरफ्तार करके उनको क्या फायदा हुआ। उन्होंने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं भौचक्का रह गया। मैंने उनसे पूछा मेरी गिरफ्तारी से आपको क्या फायदा हुआ। वो कहते हैं कि दिल्ली सरकार डिरेल हो गई, दिल्ली का काम ठप्प हो गया।”

–आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

E-Magazine