चीनी पीएम ने चरणबद्ध रूप से कानूनी सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाने के व्यवस्थित कार्यांवयन पर बल दिया

चीनी पीएम ने चरणबद्ध रूप से कानूनी सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाने के व्यवस्थित कार्यांवयन पर बल दिया

बीजिंग, 20 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद ने 19 सितंबर को चरणबद्ध रूप से सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाने के कार्यांवयन पर एक वीडियो कांफ्रेंसिंग की। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने इस पर कानूनी सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाने के स्थिर व व्यवस्थित कार्यांवयन पर जोर लगाया ताकि चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने के लिए अहम समर्थन दिया जाए।

ली छ्यांग ने कहा कि चरणबद्ध रूप से कानूनी सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाने का कार्यांवयन एजिंग पोप्यूलेशन और आबादी के गुणवत्ता विकास की वस्तुगत मांग है, प्रतिभाओं का लाभ उठाने व चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने की व्यावहारिक मांग है, सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था संपूर्ण बनाने और जनजीवन की गारंटी व सुधार का महत्वपूर्ण कदम है। विभिन्न क्षेत्रों और विभागों को इस सुधार को बखूबी अंजाम देना चाहिए ताकि प्रतीक्षित परिणाम प्राप्त किया जाए।

ली छ्यांग ने बल दिया कि हमें स्वेच्छा और लचीलेपन के सिद्धांत पर कायम रहकर सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाने की नीति लागू करना और कर्मचारियों की सच्ची इच्छा को सुनिश्चित करना चाहिए। हमें सहायक नीतियों को बनाने में तेजी लाकर जनता की चिंताओं का समाधान करना चाहिए। इसके साथ विश्वविद्यालय के स्नातकों समेत युवाओं की रोजगार संबंधी नीतियां संपूर्ण करना और श्रमिकों के हितों को सुनिश्चित करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine