सेंसेक्स 236 अंक बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, ऑटो और फाइनेंस शेयरों में हुई खरीदारी

सेंसेक्स 236 अंक बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, ऑटो और फाइनेंस शेयरों में हुई खरीदारी

मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 83,773 और 25,611 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाजार अंत तक ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं सका।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 83,184 और निफ्टी 38 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,415 पर था। मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 400 अंक या 0.67 प्रतिशत गिरकर 59,351 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 244 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,144 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, नेस्ले, एचयूएल, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, सनफार्मा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे। एलएंडटी, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एसबीआई टॉप लूजर्स थे।

एनएसई में ऑटो, फिन सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी और प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। फार्मा, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, इन्फ्रा और पीएसई इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए।

बोनान्जा पोर्टफोलियो में रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है। सही वैल्यूएशन वाले एफएमसीजी और फाइनेंस सेक्टर में खरीदारी हुई है।

बाजार के अन्य जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की गई है। फेड के चेयरमैन ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक कमेंट्री दी है। यह बाजार के लिए काफी अच्छा है। इससे भारत में भी ब्याज दरों में कटौती का रास्ता खुल रहा है। ऐसे में बैंकिंग सेक्टर काफी आकर्षक नजर आ रहा है।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

E-Magazine