शी चिनफिंग ने 'शिक्षक दिवस' के अवसर पर देश के शिक्षकों को बधाई दी

शी चिनफिंग ने 'शिक्षक दिवस' के अवसर पर देश के शिक्षकों को बधाई दी

बीजिंग, 10 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय शिक्षा महासभा 9 से 10 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस महासभा में भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण दिया।

मंगलवार को चीन का 40वां शिक्षक दिवस था। शी चिनफिंग ने देश के सभी अध्यापकों को बधाई दी और उनका हार्दिक अभिवादन किया।

उन्होंने अपने भाषण में बल दिया कि अध्यापक का सम्मान करना और शिक्षा को महत्व देना चीनी राष्ट्र की श्रेष्ठ परंपरा है। हमें अध्यापकों का राजनीतिक स्थान, सामाजिक स्थान और पेशे का स्थान उन्नत करना चाहिए। हमें अध्यापकों के प्रति बर्ताव सुधारना, मिडिल व प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों का कार्यकाल भत्ता उन्नत करना, ग्रामीण अध्यापकों के जीवन भत्ते की नीति संपूर्ण बनाना और उच्च शिक्षा संस्थानों की वेतन व्यवस्था का सुधार बढ़ाना चाहिए।

शी चिनफिंग ने कहा कि हमें श्रेष्ठ अध्यापकों को सम्मानित करने और उनके प्रचार-प्रसार को और मज़बूत करना चाहिए ताकि अध्यापकों की पवित्र सामाजिक प्रतिष्ठा हो और अध्यापक का कार्य समाज में सबसे सम्मानित में से एक बने।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine