उत्तर कोरिया ने तनाव को 'बढ़ाने' के लिए अमेरिका-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास की निंदा की

उत्तर कोरिया ने तनाव को 'बढ़ाने' के लिए अमेरिका-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास की निंदा की

सियोल, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) ने गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हाल के सैन्य अभ्यास की निंदा करते हुए कहा कि संयुक्त अभ्यास ने कोरियाई प्रायद्वीप पर सैन्य तनाव को बढ़ा दिया है। राज्य मीडिया ने कहा कि इसकी रक्षा क्षमताएं राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय शांति की गारंटी देती हैं।

राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के जन सूचना कार्यालय के प्रमुख द्वारा गुरुवार को जारी एक प्रेस बयान में, डीपीआरके ने पिछले महीने के उल्ची फ्रीडम शील्ड सैन्य अभ्यास की आलोचना की। आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि यह दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास था, जिसमें 200 से अधिक युद्धक विमान और रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और परमाणु हमलों से निपटने के लिए सुसज्जित अमेरिकी सेना इकाई इसमें शामिल हुई थी।

केसीएनए ने बयान में कहा, “बेहद लापरवाह और खतरनाक” संयुक्त लैंडिंग ड्रिल सैंगयोंग की भी निंदा की गई, जो “डीपीआरके क्षेत्र पर खुले आक्रमण की आशंका” के लिए 26 अगस्त को शुरू हुई थी।

बयान में चेतावनी देते हुए कहा गया, “कोरियाई प्रायद्वीप पर इस तरह की धमकी भरी कार्रवाईयों के बढ़ने से केवल तनाव बढ़ेगा और क्षेत्र में सुरक्षा माहौल एक अपरिवर्तनीय विनाशकारी स्थिति में चला जाएगा।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डीपीआरके अपनी रक्षा क्षमताओं का निर्माण करेगा ताकि ताकत और कार्रवाई के जरिए राज्य की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति की गारंटी दी जा सके।

–आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

E-Magazine