उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिले कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव, मेयर चुनाव फिर से कराने की मांग

उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिले कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव, मेयर चुनाव फिर से कराने की मांग

नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को उपराज्यपाल से मुलाकात की और मेयर चुनाव फ‍िर से कराने की मांग की।

आईएएनएस से खास बातचीत में उपराज्यपाल वीके सक्सेना से हुई मुलाकात को लेकर देवेंद्र यादव ने बताया हमने उपराज्‍यपाल से मौजूदा मेयर को बर्खास्त कर जल्द से जल्द चुनाव कराकर किसी एससी को मौका देने की मांग की।

उन्‍होंने कहा क‍ि दिल्ली कॉर्पोरेशन के एक्ट में एक प्रावधान है कि तीसरा साल एससी के लिए रिजर्व होता है। लेकिन 31 मार्च के बाद तीसरा टेन्योर शुरू हो चुका है, इसके बावजूद मेयर साहिबा अपने पद पर अवैध तरीके से बनी हुई हैं। ये एससी लोगों के हक पर कुठाराघात है।

दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक एवं वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान को सोमवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ईडी ने उनको मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। मै समझता हूं कि जांच एजेंसी इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर जो सही रास्ता होगा, उसको अख्तियार करेगी।

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट से सीएम अरव‍िंंद केजरीवाल के न‍िजी सच‍िव विभव कुमार को जमानत म‍िलने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जमानत सभी का कानूनी अधिकार है, इसी के तहत विभव कुमार को जमानत मिली है।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

E-Magazine