अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार, सरगना निकला ग्रेजुएट

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार, सरगना निकला ग्रेजुएट

नोएडा, 2 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह का सरगना रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है। पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के अन्य दो सदस्य फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन कार, अवैध तमंचा और मास्टर चाबी बरामद हुई है।

शातिर चोर अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में कार चोरी करते थे। अब तक इन्होंने दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है और चोरी के वाहनों को मुरादाबाद में बेचते थे। गिरोह ज्यादातर पुरानी गाड़ियों को अपना निशाना बनाता था।

थाना सेक्टर फेज 1 पुलिस ने इस गैंग को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आसिफ सिद्दीकी, अकील और परवेज आलम उर्फ सोनू के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि वह पुरानी गाड़ियों की ज्यादा चोरी करते थे क्योंकि उन्हें चुराकर बाहर ले जाना और फिर कबाड़ में बेच देना काफी आसान होता है। जल्दी कोई उन्हें कोई ट्रेस भी नहीं कर पाता और यह कार के नंबर प्लेट को नकली नंबर प्लेट से बदल भी देते थे।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि वह नोएडा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घूमते रहते हैं और मौका पाकर पुराने चार पहिया वाहन, जो आसानी से मास्टर की से खुल जाते हैं, उनकी चोरी करते थे।

गैंग गाड़ी चोरी करके दिल्ली के खलील अहमद उर्फ खान और सहारनपुर के रहने वाले नदीम को देते थे। बाद में खलील अहमद और नदीम पुरानी गाड़ियों को बेचने और कटवाने का काम करते थे।

–आईएएनएस

पीकेटी/एससीएच

E-Magazine