जीडीपी डाटा जारी होने से पहले ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार

जीडीपी डाटा जारी होने से पहले ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजारों के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। इस कारण बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद होने में कामयाब रहे।

सत्र के दौरान, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 82,637 अंक और 25,268 अंक का नया ऑल-टाइम हाई बनाया।

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 231 अंक या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,365 अंक और निफ्टी 83 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,235 अंक पर था।

बीएसई में 2,239 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1,687 के लाल निशान में रहे जबकि 119 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

लार्ज कैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 402 अंक या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,286 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 92 अंक या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,307 अंक पर बंद हुआ।

शुक्रवार शाम देश की जीडीपी विकास दर के अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़े जारी किए जाएंगे।

ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, रियल्टी और धातु सूचकांक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। एफएमसीजी और मीडिया सूचकांक ही गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, सनफार्मा और टीसीएस टॉप गेनर्स थे। टाटा मोटर्स, रिलायंस, आईटीसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और मारुति सुजुकी टॉप लूजर्स थे।

बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की संभावना के कारण अमेरिका के साथ वैश्विक बाजारों में भी तेजी का माहौल है। भारत की जीडीपी के पहली तिमाही का डाटा सकारात्मक रहने की उम्मीद है।

–आईएएनएस

एबीएस/एकेजे

E-Magazine